एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला कल लोगों को बेसब्री से इंतजार
एशिया कप (Asia cup 2022) का हाई वोल्टेज महा मुकाबला कल यानी रविवार को खेला जाएगा इस मुकाबले को लेकर जहां दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है इसके साथ एशिया कप 2022 की शुरुआती बढ़त भी लेने का दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच 10 महीने पहले कुवैत के इसी मैदान पर मैच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को एक तरफा 10 विकेट से हराया था. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितता ओं दिल है आइए जानते हैं कौन सी टीम कितनी मजबूत है.
भारत की मजबूत बैटिंग लाइनअप
भारत के पास विश्व की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप है अगर ओपनिंग की बात की जाए तो हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के बैटिंग की अगुवाई करेंगे उनके ऊपर ओपनिंग की जिम्मेदारी भी होगी उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल होंगे जो इस समय विश्व के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चलता है तो विश्व का कोई भी गेंदबाज इनके सामने बॉलिंग नहीं करना चाहेगा तीन नंबर पर अपना 100वां मैच खेल रहे विराट कोहली जो इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं 140 करोड़ भारतीय दर्शक उनको फार्म में वापसी करते हुए देखना चाहेंगे।
इसके अलावा भारतीय टीम के विकेटकीपर और टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज ऋषभ पंत जो किसी भी गेंदबाज की हालत खराब करने में माहिर हैं हाल ही में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है इसके बाद नाम आता है रन मशीन सूर्यकुमार यादव का उनकी बल्लेबाजी ने पूरे विश्व में दहशत मचा रखी है खुद पाकिस्तान के वरिष्ठ खिलाड़ी वसीम अकरम ने यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान को सबसे बड़ा खतरा सूर्यकुमार यादव से ही होगा क्योंकि सूर्यकुमार यादव कभी दबाव में नहीं खेलते हैं इसके अलावा सुपर फार्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सदाबहार बल्लेबाज दीपक हुड्डा स्लाग विशेषज्ञ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय बैटिंग को मजबूती प्रदान करते हैं जो किसी भी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ ने में सक्षम है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में भी दमखम
अगर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो वह भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है अगर सही शुरुआत मिलती है तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी किसी भी स्कोर को आसानी से पार कर सकती है पाकिस्तान की बल्लेबाजी का दारोमदार विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम के कंधों पर होगा उनकी टीम में ऑल राउंडर ओं की भरमार है शादाब खान बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी में महारत रखते हैं हरीश रऊफ गेंदबाजी के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं आसिफ अली की बल्लेबाजी इस समय काफी अच्छी फॉर्म में है एक दिखा रहमत वह खुश्दिल शाह मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं वही शहनाज कहानी भी एक अच्छे ऑलराउंडर हैं क्योंकि पाकिस्तान के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने यह कहा है कि यह समय भारत की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ एक अच्छी बल्लेबाजी करने का सुनहरा मौका है क्योंकि भारतीय टीम में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मौजूद नहीं है इनकी अनुपस्थिति का पाकिस्तान भरपूर फायदा उठा सकता है
भारत की गेंदबाजी युवाओं के कंधों पर
एशिया कप 2022 में अगर भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसकी जिम्मेदारी ज्यादातर युवाओं पर होगी स्विंग के जादूगर भुवनेश कुमार की अगुवाई में युवा आवेश खान अर्शदीप सिंह यजुवेंद्र चहल रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में गेंदबाजी का दारोमदार होगा तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो भुवनेश कुमार एक कठिन परीक्षा साबित हो सकते हैं उनका साथ देने के लिए आवेश खान और कुछ ही दिनों में अपनी प्रदर्शन के दम पर बड़ा नाम अर्जित करने वाले अर्शदीप सिंह साथ होंगे स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत के पास विश्वस्तरीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल रविंद्र जडेजा आर अश्विन के साथ-साथ हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे हाल ही में वेस्टइंडीज जिंबाब्वे को इन्हीं युवाओं ने बड़ी आसानी से हराकर श्री अपने नाम की है
पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छे फॉर्म में
एशिया कप 2022 ने अगर पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो उनकी मुख्य ताकत तेज गेंदबाजी ही हमेशा रही है उनके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टीम से बाहर हैं इस वजह से हसन अली की अगुवाई में तेज गेंदबाजी दिखाई देगी वही अगर स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो शादाब खान और हरीश राव एक अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाफ मुश्किल पैदा करने में सक्षम दिखाई देते हैं
एशिया कप में रहा है भारत का दबदबा
अगर एशिया कप की बात की जाए तो इसमें भारत का हमेशा दबदबा रहा है पहली बार एशिया कप 1984 में खेला गया जोकि यूएई में खेला गया था जिसमें भारत ने पहला एशिया कप अपने नाम किया अब तक कुल 14 एशिया कप अब तक खेले गए हैं जिनमें से भारत ने सात एशिया कप अपने नाम किए हैं वही दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम ने पांच एशिया कप जीते हैं तो पाकिस्तान ने दो एशिया कप अपने नाम किए हैं
T20 में भारत की पोजीशन
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 की बात की जाए तो इसमें भारत की टीम इस समय नंबर वन की पायदान पर विराजमान है हाल ही में खेली गई लगातार चार सीरीज ओं को जीतकर भारत ने विश्व को यह दिखा दिया है कि वह इस फॉर्मेट की नंबर वन टीम है बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भारत के खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया है इस प्रदर्शन को अगर भारतीय टीम बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो 28 अगस्त को होने वाले महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के मैच स्कोर भारत आसानी से जीत सकती है वैसे क्रिकेट अनिश्चितता ओं का खेल माना जाता है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कितने मैच हुए कौन कितने मैच जीता
एशिया कप में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मैंचों की बात की जाए तो अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 12 बार मुकाबला हुआ है जिनमें से भारत ने 8 बार तो वहीं पाकिस्तान ने 5 बार मुकाबला जीता है इस लिहाज से एशिया कप में भारत पाकिस्तान के ऊपर हमेशा हावी रहा है.