महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर शिवगढ़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। गौरतलब हो कि 1 मार्च दिन मंगलवार को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के पावन पर्व में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र के सभ्रान्त नागरिकों, मन्दिर के पुजारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मन्दिरों में दर्शन एवं जलाभिषेक करें।

मन्दिरों में दर्शन के लिए जाएं तो वाद-विवाद एवं राजनीतिक चर्चाएं बिल्कुल ना करें। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाकर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आचार संहिता एवं धारा 144 लागू है, इकट्ठे खड़े होने एवं बैठने से बचें। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चिन्हित मन्दिरों एवं उनके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

इस मौके पर रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, कुम्भी प्रधान अशर्फीलाल यादव, बंकागढ़ प्रधान दुर्गेश बहादुर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन मिश्रा, बहुदा खुर्द प्रधान अनिल वर्मा, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, बसंतपुर सकतपुर प्रधान प्रतिनिधि संतू सिंह, मोहित शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *