शिवगढ़ और बैंती में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
- होली के त्यौहार को खुशियों के साथ मनायें किसी की भावनाओं को आहत न करें : अंकुर यादव
शिवगढ़,रायबरेली। होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती और शिवगढ़ कस्बे में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पंचायत भवन बैंती में जहां नायब तहसीलदार अंकुर यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई तो वहीं शिवगढ़ कस्बे में थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैंती में बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अंकुर यादव ने कहा कि होली के त्यौहार में यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। त्यौहार में मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें। होली के त्यौहार को हंसी खुशी के साथ सकुशल मनायें किसी की भावनाओं को आहत बिल्कुल न करें। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि होली के त्यौहार में मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें। यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते अथवा यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है इस लिए इस दिन दूसरों की भावनाओं का खयाल रखें, हुड़दंग बिल्कुल न मचायें।
हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, लेखपाल रामसमुझ रावत,हेड कास्टेबल ज्ञान सिंह मायाराम रावत, सुरेश जायसवाल, मोहम्मद असीर, कमल किशोर,टीनू चन्द्रा,शिवम मिश्रा, हरिज्ञान जायसवाल, दिनेश रावत, गोपाल जायसवाल, लकी साहू, रामअवध यादव आदि लोग उपस्थित रहे।