पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न,अगर हुआ हुड़दंग तो होगी सख्त कारवाही – चौकी प्रभारी
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : आगामी होली पर्व एवं शबे बरात को लेकर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह चौकी हथो धा मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल रामसनेहीघाट लालचंद सरोज ने सभी ग्राम प्रधानों को संभ्रांत गणमान्य नागरिकों को होली की बधाई दी और कहा कि होली का पर्व एवं शबे बरात को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों अपने अपने त्यौहार को अच्छे से मनाइए। परंतु किसी प्रकार का नशा पीकर हुड़दंग ना होने दे , शांति व्यवस्था बनाए रखें। होली के त्यौहार में यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करते पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी हधौधा, रविंद्र कुमार सिंह, सिपाही संदीप सिंह ,बृजेश यादव ,प्रधान आकाश सिंह, प्रधान शैलेंद्र सिंह ,प्रधान प्रेम नारायन यादव ,मोहम्मद कादिर, असलम अहमद, प्रधान लल्ला रावत ,रविंद्र कुमार रावत, डब्बू सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि अंबिका प्रसाद वर्मा , प्रधान बबलू सिंह आदि तमाम क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











