Patna Crime News: सिमुलतला स्कूल के छात्र का शव पटना के अंडर कंस्ट्रक्शन मकान में मिला, 10वीं में पढ़ता था बालक उम्र 16 साल की, जांच में जुटी पुलिस

पटना :  पटना सिटी के बाईपास थानाक्षेत्र के महारानी कॉलोनी स्थित एक दारोगा के निर्माणाधीन मकान के छत के कमरे से उसके 16 वर्षीय पुत्र का शव बरामद होने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मृतक की पहचान अररिया जिले के पलासी थाने में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार शाही के 16 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार के रूप में की गई है, जो जमुई के सिमुतल्ला उच्च विद्यालय के दसवीं का छात्र था.

 

बताया जाता है कि अनुभव बीते 1 मई को स्कूल की छुट्टी होने पर अपने घर लौटा था. बीते 20 मई को कोचिंग जाने की बात कह कर अनुभव अपने घर से निकला और उसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उसका कुछ भी अता-पता नहीं चलने पर हार थक कर परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय बाईपास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आज सुबह मोहल्ले में दुर्गंध फैलने पर जब अनुभव का बड़ा भाई जब अपने निर्माणाधीन मकान के छत के कमरे में गया तो अपने छोटे भाई का शव फर्श पर पड़ा पाया. अनुभव ने खुदकुशी कर ली या फिर अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

 

हालांकि, निर्माणाधीन मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अनुभव बीते 20 मई को अपने घर में अकेला जाता दिखाई पड़ रहा है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक की मां आशा देवी और मोहल्लावासी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घर से दुर्गंध फैलने पर जब परिवार के सदस्य छत के कमरे में गए तो अनुभव का शव फर्श पर पड़ा पाया. आशा देवी ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

 अन्य खबरे पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *