बग़ैर रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहे पैथोलॉजी सेन्टर,हुई शिकायत

अंगद राही /शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से करीब आधा दर्जन से अधिक पैथोलॉजी सेंटर बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित है। इन पैथोलॉजी सेंटर्स पर टेक्निशियन और डॉक्टरों के नाम के बड़े-बड़े बोर्ड भी लगे हैं, किन्तु किसी भी पैथालॉजी पर डाक्टर और लैब टेक्नीशियन नही बैठते हैं। अगर जांच की जाए तो इन पैथोलॉजी सेन्टरों पर बैठने वाले युवकों के पास कोई डिग्री डिप्लोमा नही मिलेगा। लेकिन ये बेहतर जांच करने का दावा करते जरुर मिल जायेंगे। इन पैथोलॉजी सेंटरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों का इलाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। आलम ये है कि एक ही व्यक्ति की एक एक ही दिन इन अलग – अलग पैथोलॉजी सेंटरों पर जांच कराई जाती है तो अलग-अलग रिपोर्ट आती है। खुद डॉक्टर मरीजों द्वारा इन पैथालॉजी सेन्टरों पर कराई जाने वाली जांच रिपोर्ट को देखकर असमंजस में पड़ जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि धड़ल्ले से आंखों में धूल झोंक रहे इन पैथोलॉजी सेंटर्स का सच सबको पता है, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा आंखें बंदकर चुप्पी साधे हुए हैं। यही नही इन पैथोलॉजी सेन्टरों पर बैठने वाले ओपीडी के समय हमेशा अस्पताल में डॉक्टरों के इर्द-गिर्द भटकते रहते हैं।
भवानीगढ़ स्थित पैथोलॉजी सेन्टर की बुधवार को एक शिकायतकर्ता ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि सीएमओ द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। पैथोलॉजी सेंटर को नोटिस देने के साथ ही जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *