पीएसी के वाहन इनोवा से टकराई 7 पीएसी के जवान घायल, जिला अस्पताल अमेठी में भर्ती।
जायस में मोहर्रम के जूलूस में ड्यूटी करके वापस गौरीगंज जा रहे थे 11 बटालियन के जवान।
नसीराबाद थाना क्षेत् के गांधीनगर छतोह मार्ग पर हूई दुर्घटना।
नसीराबाद रायबरेली : बीती रात करीब 9 बजे 11 बटालियन अमेठी के 13 जवान जायस में 11 मोहर्राम के जुलूस की ड्यूटी कर गौरीगंज वापस जा रहे थे। रास्ते में नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांधीनगर छतोह मोड़ पर विपरीत दिशा से पहले एक तेज रफ्तार मैजिक गुजरी जिससे पी ए सी का वाहन अनियंत्रित होकर इनोवा से टकरा गई और पी ए सी की गाड़ी पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई दुर्घटना में पी ए सी के जवानों में विजय शंकर, रमेश चंद्र, रामेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, अमित कुमार पांडे, अशोक कुमार घायल हुए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी जायस, नसीराबाद, गौरीगंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीएसी के जवानों का असलहा कब्जे में लेकर सुरक्षित किया तत्पश्चात सभी घायलों को संयुक्त ज़िला अस्पताल असैदापुर अमेठी में भर्ती करवाया गया। उधर पुलिस ने रात में ही क्रेन बुलाकर छतीग्रस्त वाहन को मौके पर से हटा दिया। थाना प्रभारी नसीराबाद जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज होगा।
खबर वही जो सच हो