रात दिन दौड़ रहे मिट्टी से लदे ओवर लोड डम्फर , सड़को को ध्वस्त कर हादसों को दे रहे आमंत्रण
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे प्लांट से डिस्पोजल मिट्टी उठाने के नाम पर मनमानी कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। खनन में करीब आधा सैकड़ा डंपर रात दिन खुलेआम फर्राटा भर ओवरलोडिंग मिट्टी लादकर एआरटीओ की आंख में धूल झोकने का काम किया जा रहा है।
ओवरलोड डंफरो के चलते चहाँ क्षेत्र की सड़कें तहस नहस हो रही है वहीं मिट्टी खनन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला हैदरगढ़ क्षेत्र के पेचरूआ गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के प्लांट से जुड़ा है। जहां खराब मिट्टी हटाने के नाम पर क्षेत्र के आधा दर्जन ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं और आधा सैकड़ा डम्फरों जेसीबी मशीनों को लगाकर युद्ध स्तर पर किसान के खेतों से कृषि योग्य मिट्टी भी खोदकर खुलेआम बेच रहे हैं। इस संबंध में ठेकेदारों का कहना है कि हमने बाकायदा लाइसेंस खनन विभाग से बनवाया है ,लेकिन सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
सबसे गौरतलब बात यह है कि ओवर लोड डंफर जिस कदर सड़कों पर मिट्टी को लादकर ढो रहे हैं उससे तो क्षेत्र की सड़कें एक बार फिर तहस नहस नहीं हो सकती हैं। देखा यह जा रहा है के उक्त मिट्टी खोदने वाले ठेकेदार इस खनन के काम को रात दिन अंजाम दे रहे हैं। जिसे वैध कैसे माना जाए। फिलहाल स्थानीय शासन प्रशासन जो भी जिम्मेदार है ,उसे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मानकों को दरकिनार कर अवैध खनन में लगे तथाकथित ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी को मौका मुआयना कर तत्काल रुकवाया जाए। जिससे अनाधिकृत तरीके से हो रही मिट्टी की खुदाई को रोका जा सके ,वही ओवरलोड मिट्टी भरने वाले डम्फरों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाए।