सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में फिरोज गांधी कालेज सभागार में एक समारोह का आयोजन
रायबरेली: सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम समिति की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में फिरोज गांधी कालेज सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का प्रारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ ।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह स्नातक एमएलसी ने कहा सरदार पटेल ने देश का एकीकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया । उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। उन्होंने भारत का इतिहास ही नहीं भूगोल भी बदल दिया। उनके त्याग एवं देश भक्ति से हमें सबक लेना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि इंजीनियर विजय रस्तोगी ने कहा कि यदि सरदार पटेल भारत के प्रधानमंत्री बने होते तो इस देश का इतिहास कुछ और होता वे प्रशासनिक , राजनैतिक मामलों में इस्पात से अधिक कठोर परंतु व्यक्तिगत मामलों में फूल जैसे कोमल थे। अध्यक्ष पद से बोलते हुए फिरोज गांधी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राम बहादुर वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वाधीनता संग्राम में ही नहीं बल्कि संविधान निर्माण में भी महती भूमिका निभाई । उनमें उत्कृष्ट देश प्रेम , निस्वार्थ सेवा करना ,विलक्षण वृद्धि शक्ति थी ।सलोन विधायक अशोक कोरी ने पटेल के जीवन के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। आए हुए अतिथियों का स्वागत राम नरेश वर्मा ने किया । संयोजन कर्मचारी नेता खुशीराम चौधरी ,सिद्धार्थ पटेल , रवि चौधरी ,दिनेश चौधरी ,शरद चौधरी ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला ,प्रभात साहू ,राघवेंद्र सिंह , हरिहर सिंह ,ओपी सिंह ,आनंद गुप्ता ,अभिषेक चौधरी, आशुतोष पटेल ,सत्येंद्र पटेल ,लालचंद कनौजिया, डॉ उदय भान सिंह ,सुनीता सिंह, समीर ओम , विधुन चौधरी, नितिन चौधरी ,आलोक पटेल ,सत्येंद्र पटेल,रुस्तम चौधरी ,आशुतोष पटेल, सुरेश चंद्र दानी , विपेंद्र पटेल , राजन पटेल ,बृजेश श्रीवास्तव ,पवन पटेल ,मान सिंह पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर ब्रज किशोर चौधरी ने किया।