बालिकाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न
रायबरेली : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली उमाशंकर कहार की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली में बालिकाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। समाज में बेटियां आज भी अशिक्षा के कारण बहुत पिछड़ी है इसलिए बेटियों को पढ़ाने की अत्यधिक जरुरत है। बताया गया कि यदि किसी महिला या बेटी से कोई दुव्यर्वहार करने की कोशिश करता है तो वह 1090 हेल्प लाइन का प्रयोग करें जिस पर उनकी शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। जागरुकता कार्यक्रम में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में प्रवक्ता प्रधानाचार्या डा0 स्मिता मिश्रा, उप प्रधानाचार्या डा0 ममता पाल, सुमन सिंह पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, व अजय कुमार बाजपेई उपस्थित रहे।