चेयरमैन हाजी सलीम की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों को झटका
– बिना भेदभाव के नगर में कराए जा रहे विकास कार्य
– कस्बा के लोगों को मिला रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर (छतारी): छतारी नगर पंचायत चेयरमैन हाजी सलीम की समाज में हर रोज लोकप्रियता बढ़ रही है। कस्बा छतारी में चेयरमैन द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य से उनके विरोधियों को झटका लग रहा है। चेयरमैन हाजी सलीम जरूरतमंद लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। कस्बा के लोगों के कार्य ईमानदारी से हो जाने के कारण विरोधी अपनी राजनीति को चमकाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
छतारी नगर पंचायत के चुनाव में कस्बा के हर वर्ग के लोगों ने अच्छी छवि और ईमानदारी को देखते हुए हाजी सलीम को वोट देकर चेयरमैन चुना है। मुस्लिम समाज के साथ साथ हिंदू समाज में अपनी मजबूत पकड़ के चलते चेयरमैन हाजी सलीम ने कस्बा के बड़े-बड़े विरोधियों को दिन में तारे दिखा दिए हैं। नगर पंचायत चुनाव में वोट के ठेकेदार अपने-अपने प्रत्याशी को चुनाव जीतने का दावा कर रहे थे। चेयरमैन हाजी सलीम ने उनके सारे समीकरणों को फेल कर दिया है। छतारी की राजनीति के धुरंधर, खुद को चाणक्य बताने वाले सफेदपोशों के समीकरण तर तर हो गए हैं।
चेयरमैन हाजी सलीम ने कहा कस्बा की सर्व समाज ने वोट देकर नगर का प्रथम नागरिक (चेयरमैन) चुना है। उनकी जीत में मुस्लिम समाज से कही ज्यादा हिंदू समाज का योगदान है। नगर पंचायत चेयरमैन के चुनाव में कस्बा के गरीब, अमीर से लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया था। सर्व समाज की बदौलत ही हाजी सलीम नगर पंचायत छतारी के चेयरमैन हैं। चेयरमैन की शपथ लेने के तुरंत बाद से हाजी सलीम जनता की कसौटी पर खरा उतर रहे हैं। कस्बा में वह बिना भेदभाव के तेजी के साथ विकास कार्य में जुट गए हैं। नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहे सभी विकास कार्यों में पूरी तरह पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ किए जा रहे हैं। छतारी नगर पंचायत के सीमित संसाधनों व राज्य सरकार से प्राप्त हो रही निर्धारित धनराशि वेतन भत्ते पर ही खर्च हो रहा है।
इसके बावजूद भी कस्बा में विकास कार्य करने में पीछे नहीं है। छतारी चेयरमैन हाजी सलीम ने क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा के सहयोग से कस्बा में विकास से कार्य करने में शासन में पत्र भेजें हैं। शासन से कस्बा की पानी निकासी, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क, इंटरलॉक, नई गौशाला आदि के लिए जल्दी ही धनराशि मिलने की संभावना है। छतारी में स्वयं को जनता का हमदर्द बनने वाले नेता और उनके गुर्गे नगर के विकास कार्य के लिए शासन से नगर पंचायत को विशेष आर्थिक सहायता दिलाने के बजाय उनकी टांग खींचने में और राजनीति कर रहे हैं।
चेयरमैन हाजी सलीम ने बताया वह जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। नगर पंचायत में सीमित धनराशि होने के बावजूद भी कार्य को ईमानदारी के साथ बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। छतारी के विरोधी विभिन्न मुद्दों को तूल देकर कस्बा के विकास से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। चेयरमैन हाजी सलीम ने कहा कि कस्बा की सम्मानित जनता की सुविधा के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जनता की उम्मीद के अनुरूप ही कस्बा में विकास कार्य किए जाएंगे।