आकाशीय बिजली गिरने से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु
रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी
खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के गांव बिंदाखेड़ा मजरे बकुलिहा में बुधवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिंदाखेड़ा मजरे बकुलिहा निवासी शिवांशु यादव (17) पुत्र उमेश कुमार यादव बुधवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे अपने खेतों में भैंस चरा रहा था । इसी बीच बारिश होने लगी । जिससे बचने के लिए शिवांशु आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया ।
इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली आम के पेड़ में गिर गयी । जिसके करंट की चपेट में आने से शिवांशु की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शिवांशु के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया ।
इस घटना से मृतक के पिता उमेश कुमार यादव, मां नन्हकई , बड़े भाई आसू यादव सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ तथा प्रभारी निरीक्षक खीरो देवेन्द्र अवस्थी मौके पर पहुंचे । उप जिलाधिकारी लालगंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना दुःखद है।
घटना की रिपोर्ट भेजकर 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी । थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।