एक बार फिर टोल कर्मियों की गुंडई आई सामने,डीसीएम के ड्राइवर को पीटा,टोल पर आए दिन होता रहता विवाद

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा पर अवैध टोल स्थापित कर वसूली करने का प्रकरण अभी शांत नही हुआ कि बुधवार को फिर दबंगई दिखाते हुए बिहार से राजस्थान मधुमक्खी लेकर जा रहे एक डीसीएम चालक के साथ टोल कर्मियों ने गाली गलौच करने के साथ मारपीट किया, साथ ही फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी भी दिया। टोलकर्मियों की दबंगई देख पीडित पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार मैनपुरी जनपद निवासी शिवकरन बिहार दो डीसीएम पर मधुमक्खी लादकर राजस्थान जा रहे थे।

बुधवार की शाम वह कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित बारा टोल प्लाजा पर पहंुचे और फास्ट टैग से अपना टोल कटवा कर लाइन से बाहर गाड़ी निकाल ही रहे थे, तभी वहां मौजूद टोल कर्मियों ने बेवजह गाली गलौच शुरू कर दिया, और डीसीएम चालक शिवकरन को जबरियां गेट खोल कर नीचे उतार लिया और लात घूसो से मारना शुरू कर दिया। दबंग टोल कर्मी यहां भी नही रूके और उन्हे टोल पर काम कर रही महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित किसी तरह गाड़ी टोल से आगे निकाल कर खड़ी कर दिया, और उक्त टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट गाली गलौच के साथ धमकी देने की शिकायत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से किया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक हैदरगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी टोल पर मौजूद डीसीएम चालक के पास गए, और उन्हे गाड़ी समेत कोतवाली हैदरगढ़ ले आए। जिसके बाद डीसीएस चालक ने टोल कर्मियों के विरूद्व पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया। पीडित डीसीएम चालक शिवकरन ने बताया कि टोल कर्मियों ने हमे किसलिए मारा हमे पता ही नही। हम पूछते रहे और वो लोग हमे मारते रहे। टोल पर लगाए गए कैमरे मे सब कुछ रिकार्ड हो गया है। वही टोल पर मौजूद प्रभारी से बात किया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज दिखाने की आग्रह किया गया तो उन्होने दिखाने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित पुलिस को तहरीर दिया लेकिन जब पुलिसिया कार्यवाही मंद गति से दिखी तो आखिरकार पीड़ित ड्राइवर बिना कार्यवाही किए अपने गंतव्य को रवाना हो गया। पीड़ित का कहना था कि यदि मै कार्यवाही के लिए रूकता तो मधुमक्खियां मरने लगती पुलिस को सूचना देने के बाद मै चला आया।

वही इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका। कुलमिलाकर बारा टोल प्लाजा इस समय सुर्खियों बना रहता है कही अवैध टोल स्थापित कर वाहन चालको से वसूली तो कही ड्राइवरों से मारपीट के साथ फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा टोल कर्मी स्थानीय लोगों के साथ बदसलूकी और मुकदमा लिखवाने का कार्य किया है। समय रहते टोल कर्मियों पर सख्ती नही किया गया तो ना जाने कितने वेगुनाहों को टोल पर अपमानित होने के फर्जी मुकदमे का दंश झेलना पडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *