आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति द्वारा एक बार फिर ‘द्विवेदी मेला का आयोजन
पुस्तक मेला.. पुस्तक मेला… पुस्तक मेला
- 6 नवंबर से 12 नवंबर 2022
- फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर
- सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
रायबरेली: वर्ष 1964 में आचार्य जी की जन्म शताब्दी पर दौलतपुर में मेला लगा था। इस मेले में देशभर के सैकड़ों साहित्यकारों ने पधारकर अपने पूर्वज साहित्यकार संपादक आचार्य द्विवेदी को दिल से याद किया था। उस मेले में महादेवी वर्मा समेत अनेक चोटी के साहित्यकार उपस्थित थे। साहित्यकारों की अत्यधिक संख्या के चलते मेला अनवरत 4 दिन तक चला था।
58 साल बाद जनपद में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति द्वारा एक बार फिर ‘द्विवेदी मेला’ आयोजित किया गया है।
मेले के तहत दौलतपुर से लेकर रायबरेली तक विभिन्न कार्यक्रम मसलन-सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, संगोष्ठियां, ‘आचार्य पथ’ स्मारिका का विशेषांक, आचार्य जी के जीवन वृत्त एवं स्वाधीनता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी, गीत एवं नृत्य, नाटक का मंचन होगा।
इसी क्रम में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर में पुस्तक मेला भी आयोजित किया गया है।
पुस्तक मेला सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सभी लोगों के लिए खुला रहेगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें-
9415034340
9454344519