अधिकारियों ने बान में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या 

  • ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी

उपेन्द्र शर्मा/छतारी : शासन के निर्देश पर शुक्रवार को पहासू ब्लाक के गांव बान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए समाधान किया। समाधान दिवस में अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

छतारी क्षेत्र के गांव बान स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी ए रहमान ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी अभिमन्यु पांडे को समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ नरेंद्र कुमार ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। सरकार के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवालय खोले गए हैं। जहां से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ जा रहा है।

अब ग्रामीणों को अन्य कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। चौपाल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवाई उपलब्ध कराई है। जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान भूरा सिंह, नितिन कुमार, शिव कुमार, गुलशन कुमार, हरवेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *