प्रसूता ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
शिवगढ़,रायबरेली। एक बार फिर बच्चे की किलकारी से एंबुलेंस गूंज उठी। एंबुलेंस स्टाफ की मदद से प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि बहादुर नगर गांव के रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी गुड्डन को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आशा माधुरी देवी ने 102 नम्बर डालकर एंबुलेंस बुलाई।
सूचना पर आनन-फानन में एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0283 लेकर ई.एम.टी.अनवर अली के साथ प्रसूता के घर पहुंचे पायलट सुनील कुमार एंबुलेंस से प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में प्रसूता की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए ईएमटी अनवर अली, पायलट सुनील कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के पश्चात दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाकर भर्ती कराया गया।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










