अब घर के पास मिलेगा हड्डी और जोड़ रोगों का आधुनिक इलाज
T.P Yadav /महराजगंज (रायबरेली)।क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब हड्डी और जोड़ संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। महराजगंज कस्बे के गुप्ता मेडिकल हाल (बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर) में हर मंगलवार को सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग मिश्रा बैठेंगे।डॉ. मिश्रा हड्डी टूटने, जोड़ दर्द, गठिया, खेलकूद में लगी चोट, आर्थोस्कोपी सर्जरी, घुटने, कंधे और कुल्हे का प्रत्यारोपण तथा एड़ी-पंजों की बीमारियों का विशेषज्ञ इलाज करेंगे।
वे 10 वर्ष तक जर्मनी में ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा और स्पोर्ट्स इंजरी में प्रशिक्षित रहे हैं।स्थानीय व्यवसायी प्रभात साहू ने बताया कि “डॉ. अनुराग मिश्रा के आने से महराजगंज और आसपास के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले लोगों को इलाज के लिए लखनऊ या दिल्ली तक जाना पड़ता था, लेकिन अब विश्वस्तरीय सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।”क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस पहल से ग्रामीण अंचल के गरीब और असहाय मरीजों को भी समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा।
