विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में रखा गया 5 एमवीए का नया ट्रांसफर
1 जुलाई को जल गया था ट्रांसफार्मर,10 एमवीए से की जा रही थी विद्युत आपूर्ति
शिवगढ़,रायबरेली : विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में कई दिन पहले जले 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह पर बदलकर नया ट्रांसफार्मर रखा गया है, जिसके चलते शुक्रवार को दिन में कई घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। गौरतलब हो कि विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में लगा 5 मेगा वोल्ट एम्पियर का ट्रांसफार्मर बीती 1 जुलाई 2024 को जल गया था। जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र में लगे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से ही समूचे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। शुक्रवार को मऊ जनपद से 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह पर रख दिया गया है। क्रेन की मदद से जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर रखने और उसे सेट करने का काम देर शाम तक चलता रहा हालांकि 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से शाम 6 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। ज्ञात हो कि 33000 हाई वोल्टेज लाइन को 11000 में बदलने के लिए विद्युत केंद्र शिवगढ़ में एक 10 एमवीए का दूसरा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है,जिसमें 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। 33000 हाई वोल्टेज लाइन पहले सीधे 10 और 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर में जाती है जहां से 11000 वोल्टेज कंट्रोल पैनल पर जाती है। कंट्रोल पैनल से हर फीडर को 11000 वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति भेजी जाती है। कारखानों एवं घरों में आपूर्ति के लिए नगर पंचायत तथा गांवों लगे ट्रांसफार्मर 11000 को 220 तथा 440 वोल्टेज में बदलते हैं। जेई रवि कुमार गौतम ने बताया कि अपरान्ह 2:30 से शाम 5:45 तक रोस्टिंग थी। विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न न हो जिसको लेकर सावधानी के साथ तत्परता पूर्वक ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति शुरू की गई। इस मौके पर एसडीओ प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार टीजी सेकण्ड, जुबेर अहमद टीजी सेकण्ड, रामअवध टीजी सेकण्ड, सहदेव मौर्य टीजी सेकण्ड, लाइनमैन मोहन श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, रवि वर्मा, जय सिंह, राजू सिंह, पुत्तीलाल, अमरेंद्र आदि लोगों उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी