नसीराबाद पुलिस ने 110 लीटर अवैध शराब के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान
रायबरेली। नवागंतुक नसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद थाने की कमान संभालते ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। सोमवार को नसीराबाद पुलिस ने मादक एवं द्रव्य पदार्थों की विक्री करने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 110 लीटर अवैध शराब सहित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, मौके पर मिले 02 कुन्तल लहन को नष्ट कर दिया है।
नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद के नेतृत्व में नसीराबाद पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। गौरतलब हो कि नवागंतुक थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने शनिवार को नसीराबाद थाने की कमान संभालने के साथ ही यह संकल्प लिया था कि थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाकर दम लेंगे। उन्होंने कहा था कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों ना हो पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे।
सोमवार को नसीराबाद थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद के नेतृत्व मेंउप-निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद, उप-निरीक्षक जागेश्वर तिवारी,
उप-निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक गौरव कुमार मलिक,आरक्षी चमन कुमार,आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, आरक्षी विजय कुमार यादव,आरक्षी चन्द्रकांत,महिला आरक्षी स्मिता देवी,महिला आरक्षी रेनू विश्वकर्मा सहित नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने मुखबिरखास की सूचना पर 09 अभियुक्तों को 110 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है, वहीं मौके पर मिले 2 कुंतल से अधिक लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रेनू पत्नी रामचन्दर पासी निवासी पूरे बंधन थाना नसीराबाद,रामचन्दर पासी पुत्र हरी पासी निवासी पूरे बंधन, थाना नसीराबाद,बलकरन पासी पुत्र हरी पासी निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद,अनार कली पत्नी हरी पासी निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद रायबरेली,आकाश पुत्र राजकुमार निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद,वीरेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद,रोशन पुत्र महादेव निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद,उमेश पुत्र रामकिशुन निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद,बन्दा पत्नी हनुमान निवासी पूरे बंधन मजरे एवं थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली शामिल है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी