Tragic death of three youths in road accident, one serious

नरायनपुर-महिपत खेड़ा सम्पर्क मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली : नरायनपुर – महिपत खेड़ा महीपत खेड़ा सम्पर्क मार्ग बदहाल होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन कर रहे छेदालाल लोधी,रामअवध लोधी,राम लखन राजपूत,रोशन लाल, राजाराम लोधी, महादेव, राकेश कुमार, रामसुख,रतिपाल,अम्बार, अमित ,कन्हैयालाल,विमला, कलावती, गीतादेवी, मायादेवी, बृजरानी, रामपती ने बताया कि नरायनपुर महिपत खेड़ा सम्पर्क मार्ग की लम्बाई करीब 400 मीटर है जिसमें 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा खडण्जे का निर्माण कराया गया था। जो वर्तमान समय में नाली और गड्ढों में तब्दील हो गया है। आलम यह है कि सम्पर्क मार्ग के गड्ढों में तब्दील होने के चलते गांव तक एम्बुलेंस नही पहुंच पाती, प्रसूताओं एवं मरीज को चारपाई में लिटाकर नरायनपुर तक ले जाना पड़ता है। जिसके संदर्भ में कई बार शिकायत भी की गई किन्तु नतीजा सून्य रहा किसी ने ग्रामीणों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करने के साथ ही आन्दोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों को आवागमन में कोई सुविधा न हो जिसको लेकर एक सप्ताह के अन्दर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया है साथ ही एक माह के अन्दर समस्या का सम्पूर्ण समाधान करने का निर्देश दिया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *