नगर पंचायत अध्यक्ष और राजपरिवार का हुआ भव्य स्वागत
- स्वागत से अभिभूत बहू रानी श्रद्धा सिंह,कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने जताया आभार
- कभी धूमिल नहीं होने दी जाएगी राज परिवार की छवि : कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के राम जानकी मन्दिर ठाकुर द्वारा परिसर में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और राजपरिवार के स्वागत में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 5,11,13 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगर पंचायत की जनता द्वारा निकाय चुनाव में स्टार प्रचारक रही राजघराने की बहू रानी श्रद्धा सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत बहू रानी श्रद्धा सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्तत्र प्रताप सिंह ने सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबने अपना वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद देकर जो रिकॉर्ड तोड़ मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है उसके लिए राज परिवार आप सबका आजीवन आभारी रहेगा। आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेगा।
कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने कहा कि आप सबने अपना बहुमूल्य वोट देकर यह साबित कर दिया है कि आप सभी राज परिवार को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। राज परिवार समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम को जिताकर आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज परिवार के हाथों को मजबूत किया है। यह जीत आप सबकी जीत है,
नगर पंचायत की सम्मानित जनता की जीत है उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब तक नगर पंचायत के स्थाई कार्यालय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हर सोमवार शिवगढ़ ब्लाक परिसर में बने कार्यालय में बहू रानी श्रद्धा या मैं जनता दरबार लगाकर आप सबकी समस्याएं सुनूंगा और समस्याओं का त्वरित निदान करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि राज परिवार ने कभी किसी का शोषण नहीं किया।
राज परिवार की छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है इस छवि को कभी धूमिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास अथवा अन्य किसी सुविधा के नाम पर किसी को एक भी पैसा नहीं देना। यदि कोई नेता, या हमसे जुड़ा कोई व्यक्ति अथवा कोई अधिकारी, कर्मचारी सुविधा शुल्क एवं रिश्वत मांगता है तो हमें बताएं उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नन्दकिशोर तिवारी, गोविंद नारायण शुक्ला, राकेश बाबू तिवारी, पदुम नारायण शुक्ला,पवन सिंह,रतीपाल रावत, हनुमान सिंह, शशी भदौरिया, रणविजय सिंह, शालू गुप्ता,सुत्तन सिंह, राज बहादुर सिंह, सभासद रामेंद्र उर्फ अंशुल बाजपेई मुकेश रावत, सतीश श्रीवास्तव, कलावती मिश्रा,टीनू चंद्रा, संतोष सिंह, कप्तान सिंह, योगेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी