स्कूल में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत ने लगाई रोक,भेजा नोटिस

बाराबंकी : कस्बा देवा के पुराने कोल्ड स्टोर को तोड़कर की गई अवैध प्लाटिंग में एम एन एस पब्लिक स्कूल के संस्थापक भूमाफिया नदीम सिद्दीकी निवासी गोमती नगर लखनऊ द्वारा अवैध निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कराया जा रहा था जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ने फिलहाल रोक लगा दी है कई बार सुर्खियों में रहने वाला एम एन एस पब्लिक स्कूल इस बार फिर सुर्खियों में आ गया है जहां अब मामला बिना मानचित्र क भी सामने आ रहा है .

पहले तो अवैध निर्माण हो गया है और अब उस पर दोबारा लेंटर छत डालकर अवैध निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें नगर पंचायत देवा में शाह महमूद की शिकायत पर तत्काल धारा 1961 के तहत नोटिस भी जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की चेतावनी दी है जिसमें बिना मानचित्र के पहले तो एम एन एस पब्लिक स्कूल का निर्माण हो गया और अब पुनः उसी स्कूल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था.

नगर पंचायत देवा के अधिशासी अधिकारी छोटेलाल तिवारी ने संज्ञान में लेकर तत्काल उस काम को रुकवा दिया है वहीं संबंधित थाना देवा में भी अधिशासी अधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित कर अवैध निर्माण को रोके जाने का सहयोग भी देवा पुलिस से नगर पंचायत द्वारा किया गया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है एम एन एस पब्लिक स्कूल का निर्माण बिना मानचित्र के हुआ कैसे और अब जब निर्माण हो ही चुका है तो फिर नक्शा बनेगा कैसे नियमावली में मकान बनने के बाद नक्शा पास होने का कोई ऑप्शन भी नहीं है भू माफिया नदीम सिद्दीकी द्वारा गाटा संख्या 686 पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर एम एन एस पब्लिक स्कूल का अवैध निर्माण पहले करा लिया गया था जिस का मानचित्र भी स्वीकृत नहीं कराया था और अब पुनर्निर्माण कराया जा रहा था सूत्रों के मुताबिक भूमाफिया नदीम सिद्दीकी रईस आलम गिरोह के ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है.

इससे पहले मीडिया पर लगातार पर सुर्खियां बनने के बाद बाराबंकी जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल तो रोक लगी हुई है लेकिन गुपचुप तरीके से भू-माफिया चोरी चुपके प्लाट धारा 80 बिना मानचित्र व सरकारी जमीनों को पाट करके प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा के नाम से अवैध निर्माण पर जहां एक तरफ बुलडोजर चल रहे हैं वहीं नगर पंचायत देवा में भू माफियाओं पर बुलडोजर तो दूर की बात है सरकारी हथौड़े भी नहीं चल पा रहे हैं हालांकि नगर पंचायत देवा की यह कार्रवाई भू माफिया के सिंडिकेट को कब तक रोके रखती है यह तो समय बताएगा लेकिन बिना मानचित्र के अवैध एमएनएस स्कूल का निर्माण हो गया था दूसरी बार उस में अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिस पर तत्काल रोक लगाई गई है संबंधित थाने में भी रिपोर्ट भेजकर सहयोग मांगा गया है

छोटेलाल तिवारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देवास

बिना मानचित्र के अवैध निर्माण करने की जानकारी मिली थी संबंध में तत्काल नगर पंचायत द्वारा काम रुकवा कर संबंधित थाने में रिपोर्ट प्रेषित की गई है फिलहाल पुलिस ने भी इस काम पर रोक लगा दी है मोहम्मद हारून वारसी अध्यक्ष नगर पंचायत देवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *