डिस्ट्रिक्ट ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप: बालाजी क्रिकेट क्लब,गोयल क्रिकेट क्लब,वासुदेव क्रिकेट एकेडमी,एसएस क्रिकेट एकेडमी ने जीता पहला मैच

बाराबंकी : डिस्ट्रिक्ट ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन का पहला मैच बालाजी क्रिकेट क्लब एवं बाराबंकी पुलिस के बीच में खेला गया बालाजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बालाजी क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रखर मिश्रा ने सर्वाधिक 80 कुलदीप चौहान ने 50 यशवर्धन 24 रनों का योगदान किया बालाजी के शानदार प्रदर्शन से 25 ओवरों के सीमित मैच में बालाजी क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए बाराबंकी पुलिस की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट राहुल एवं एवं दो विकेट डीके ने लिए जवाब में उतरी बाराबंकी पुलिस ने 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए बाराबंकी पुलिस की तरफ से चंद्रप्रकाश 54 एवं निलेश 54 ने सर्वाधिक योगदान दिया बालाजी क्रिकेट क्लब की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट तुषार वर्मा ने एवं दो विकेट उमेश यादव ने लिए बालाजी क्रिकेट क्लब ने 40 रनों से इस मैच को जीत लिया
आज के दिन का दूसरा मैच गोयल क्रिकेट क्लब एमडीबीडी चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के बीच में खेला गया गोयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गोयल क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट खोकर 25 ओवर में 311 रन का विशाल लक्ष्य बीबीडी चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के सामने रखा है  गोयल क्रिकेट क्लब की तरफ से शिवम यादव ने 135 रन की शतकीय पारी खेली इनका साथ दिया अजय कुमार ने जिन्होंने 72 रन का योगदान मात्र 28 गेंदों पर दिया जवाब में उतरी बीबीडी चैंपियन क्रिकेट एकेडमी मात्र 68 रन पर सिमट गई गोयल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट सौरभ यादव ने लिए इसी के साथ गोल क्रिकेट क्लब ने इस मैच को जीत लिया
आज के दिन का तीसरा मैच वासुदेव क्रिकेट एकेडमी जीआईटी क्रिकेट क्लब के बीच में लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जीआईटी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया एवं वासुदेव क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया वासुदेव क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रन का विशाल लक्ष्य के सामने रखा वासुदेव की तरफ से सर्वाधिक शिवांश सिंह 82 रन शिवम सिंह ने 44 रनों का योगदान दिया जिसकी मदद से 227 रन बनाए जवाब में उतरी 49 रन पर सिमट गई बासुदेव क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट आदित्यनाथ सिंह एवं सक्षम सिंह ने 3 विकेट लिए यह मैच वासुदेव क्रिकेट एकेडमी ने 178 रन से जीत लिया
आज के दिन का चौथा मैच लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया यह मैच केडी सिंह ट्रेनीज एवं एसएस क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया केडी सिंह ट्रेनीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मात्र 22 ओवर में 114 रन बनाकर अपने 10 विकेट खो दिए एसएस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रियश त्रिपाठी ने तीन विकेट एवं संजीत तिवारी ने दो विकेट लिए जवाब में उतरी एस एस अकैडमी ने 22.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 115 रन बना लिए और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया एसएस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक 60 रन का योगदान संजीत तिवारी ने एवं गौरव सिंह ने 20 रन का योगदान दिया केडी सिंह ट्रेनीज की तरफ से एक विकेट राजदीपसिंह एक विकेट निशांत राय एक विकेट वैभव सिंह एक विकेट मदन मोहन ने लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *