सांसद देवेन्द्र सिंह (भोले)ने रेलमंत्री से की फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
- अंडरपाथो में बारिश के कारण हुए जलभराव से बाधित आवागमन की समस्या को अवगत करवाया।
औरैया : अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह (भोले)ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है। सांसद के पत्र पर रेल मंत्री ने 13484/13483 अप और डाउन फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव का भरोसा दिया है। सांसद ने पत्र में कहा है कि कंचौसी रेलवे स्टेशन प्रयागराज मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है,सैकड़ो मजदूरों और व्यपारियों का दिल्ली औऱ वाराणसी आवागमन होता है।
ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव बन्द होने और दो जोड़ी मेमो ट्रेनों का संचालन बन्द होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है।रेल मंत्री ने सांसद को ट्रेन के ठहराव का भरोसा दिलाया है।इसके अलावा उन्होंने रेल मंत्री को बताया डीएफसी द्वारा झीझक से अछल्दा रेलवे स्टेशन तक अंडरपाथो का निर्माण करवाया है।
अंडरपाथो में पानी निकास के लिए नाली नही बनाई गई है जिससे अंडरपाथो में बारिश के पानी से जलभराव हो जाता है।जलभराव होने से वाहन चालकों की गाड़ियां पानी मे डूब जाती है।इस वजह से लोग 5 से दस किलोमीटर का चक्कर काटकर कंचौसी और दिबियापुर की ओर से कानपुर देहात एवं औरैया जिले में आते जाते हैं।