गंदगी की रोकथाम ना होने की वजह से मच्छरो की भरमार, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : जनपद की नगर पंचायत बंकी मे सफाई ना होने की वजह से गंदगी पर्याप्त मात्रा मे बढती जा रही है,अभी तक किसी कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं हुआ है,ना ही फागिंग हुई है,समुचित तरीके से सफाई की व्यवस्था ना होने से मच्छरो का प्रकोप बढता जा रहा है,जिससे सभी वार्डो मे लगभग 1,2 मरीज डेंगू के पाये जा रहे है,जैसे कि सुचित चौरसिया के घर मे सभी लोग बुखार से पीडित है इधर वार्ड नम्बर 11मे 15 वर्षिये बच्ची बुखार के कारण जिला चिकित्सालय मे भर्ती है,इसी तरह देखा जाए तो टाउन एरिया मे लगभग 200 लोग बुखार से पीडित है,यह मच्छर इतने जिद्दी है कि दिन मे भी काटने से बाज नहीं आते है ,नगर पंचायत बंकी मे एलोपैथिक सीएचसी पीएचसी ना होने की वजह से लोग झोलाछाप डाक्टरो से ईलाज करवाने को मजबूर है या जिलाचिकित्सालय के चक्कर काट रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *