CAA लागू ‘मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत. डॉक्टर गीता रानी( हिंदू महासभा)
वाराणसी : अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी वाराणसी से जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा CAA (नागरिकता संशोधन कानून) लागू करने के निर्णय का अखिल भारत हिंदू महासभा स्वागत करता है। पाकिस्तान अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश से सताए हुए अल्पसंख्यक ( हिंदू सिख इसाई पारसी जैन बौद्ध ) नागरिक भारत में लाखों की संख्या में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। ऐसे शरणार्थी चिरकाल से नागरिक संशोधन कानून का इंतजार कर रहे थे। CAA कानून लागू हो जाने से अल्पसंख्यक शरणार्थी को ( जो 2014 से पहले तक भारत में आ चुके हैं )भारत की नागरिकता मिल जाएगी। ऐसे अल्पसंख्यक शरणार्थियों को मोदी सरकार ने एक नई उम्मीद और एक नई सुबह की आशा दी है। डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि मैॅ मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं अभिनंदन करती हूॅ और मोदी सरकार को बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं देता हूं।