विधायक ने स्वजनों को सौंपे आर्थिक सहयोग के चैक
मृतकों के घर पहुंचे शिकारपुर विधायक और एसडीएम
स्वजनों को हर संभव मदद का भरोस
बुलंदशहर : हाथरस में आयोजित सत्संग में हुई भगदड़ में छतारी के गांव टुंडाखेड़ा और त्योर बुजुर्ग की दो महिलाओं की मौत हो गई। शुक्रवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल ने मृतकों के घर पहुंचे स्वजनों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक मदद के चैक सौंप दिए हैं। विधायक अनिल शर्मा ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना भी दी है। जहां स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
छतारी के गांव टुंडाखेड़ा निवासी माया देवी पत्नी दलवीर सिंह, गांव त्योर बुजुर्ग निवासी ऊषा देवी पत्नी रविशंकर की हाथरस में आयोजित सत्संग में शामिल होने गई थी। सत्संग में हुई भगदड़ में दोनो महिलाओं की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, शिकारपुर एसडीएम प्रियंका गोयल, पहासू बीड़ीओ नरेंद्र शर्मा, ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार ने दोनो मृतकों के घर पहुंचे स्वजनों को सांत्वना दी। उसी दौरान मृतकों के स्वजनो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की तरह से भेजी गई दो दो लाख रुपए के आर्थिक सहयोग के चैक दिए हैं। उसी दौरान विधायक अनिल शर्मा ने मृतकों के स्वजनों को सांत्वना देते हुए मृतक के स्वजनो को हरसंभव मदद का भरोस दिया है। विधायक ने स्वजनों को घटना के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर कानूनगो रूप सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, पम्मी सिंह, चेयरमैन हाजी सलीम, निर्भय शर्मा, ईओ अजय कुमार, हर्षवर्धन शर्मा, राकेश सिसोदिया हिंदू रक्षादल, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीन यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, आकाश गर्ग, रिंकू शर्मा, डेनी प्रधान बैनल, विक्रम सिंह, शिव कुमार लोधी, सुशील प्रधान, प्रवेश चौगनपुर आदि मौजूद रहे।