शिवगढ़ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया राज्यमंत्री दिनेश सिंह प्रताप सिंह का जन्मदिन
-
राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया जन्मदिन
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री एवं रायबरेली एमएलसी ‘दिनेश प्रताप सिंह’ के प्रतिनिधि एवं शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा के नेतृत्व में शिवगढ़ क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय माधव बाल विद्या मन्दिर भवानीगढ़, मिनी सचिवालय गूढ़ा, सिंह ढाबा लाही बॉर्डर, बहुदाकला,भवनपुर,बंकागढ़ सहित दर्जनों गांवों में केक काटकर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का 56वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
गौरतलब हो कि रायबरेली में विकास की गंगा बहाने वाले स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का जन्म 3 अक्टूबर सन 1967 को हुआ था। जिनके जन्मदिन को लेकर समर्थकों में गजब का उत्साह दिखाने को मिला। इस मौके पर विनय वर्मा ने कहा कि दिनेश प्रताप सिंह ने जन-जन को सम्मान देने के साथ ही जिले को एक नई पहचान दी है। दिनेश प्रताप सिंह का स्वभाव बिल्कुल एक फलदार वृक्ष की भांति है। जिस प्रकार से फलों से लदे बृक्ष की डालियां बिल्कुल झुकी होती हैं उसी प्रकार जैसे-जैसे मंत्री जी का कद बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे उनके अन्दर और लचीलापन आता जा रहा है।
सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व एवं उदारता के कारण ही स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज रायबरेली ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश की जनता के दिलों में बस गये हैं। दिन हो या रात, गर्मी हो, जाड़ा हो अथवा बरसात हो हमेशा सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली जिले की कोई ऐसी पंचायत अछूती नहीं बची है जिसमें दिनेश सिंह की सेवा के निशान न हों।
इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, बहुदा कला प्रधान अनिल वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी, उमाशंकर चौधरी, पूर्व प्रधान रामहेत रावत, राजकिशोर बाजपेई, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, बंकागढ़ प्रधान दुर्गेश बहादुर, दुर्गेश सिंह, राजू शुक्ला, पंकज मिश्रा, ललित तिवारी, अरुण रावत आदि लोगों ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी