न्यू पब्लिक एकेडमी इण्टर कालेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न
- समाजसेवी राज दीक्षित ने मेधावियों और अभिभावकों को किया सम्मानित
- मुख्य अतिथि ने विद्यालय को भेंट की 51000 की प्रोत्साहन राशि
शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़ में मेधावी छात्र एवं अभिभावक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक विवेक बाजपेई ने राज दीक्षित का माला पहनाकर भव्य स्वागत करने के साथ ही उन्हे शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से दीक्षित का स्वागत किया गया। स्वागत से अभीभूत राज दीक्षित ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया तथा शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए प्रबन्धक को मां सरस्वती की प्रतिमा और 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की।
वर्ष 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट में 94.2 प्रतिशत अंक हांसिल कर जिले में 10वां स्थान अर्जित करने वाली नलिनी दीक्षित,93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले शशांक वर्मा, 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित करने वाले जतिन को तथा हाईस्कूल में 91.8 प्रतिशत अंक हांसिल कर कॉलेज में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली प्रतिष्ठा सिंह को, 91.6 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली अंशिका पटेल, 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित वाली सौम्या वर्मा को विद्यालय की तरफ से कप तथा अपने पास से डायरी कलम देकर सम्मानित किया।
वहीं मेधावियों के अभिभावकों को विद्यालय के प्रबन्धक ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, लवकुश मिश्रा, प्रधानाचार्य पुष्करनाथ शुक्ला, प्रधानाध्यापक आशीष शुक्ला,शिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, श्याम कुमार सैनी,श्याम तिवारी, राजीव वर्मा,अनिरुद्ध कुमार, पंकज पाण्डेय, आदर्श वर्मा,जान्हवी शुक्ला, प्रतीक्षा सिंह,स्वाति सिंह,मुकेश त्रिवेदी,जमुना प्रसाद,अम्बिका प्रसाद दीक्षित, चंद्रशेखर के साथ ही छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।