हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती के संबंध में ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन मिला आश्वासन-विधायक राहुल लोधी
लखनऊ : इस समय पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा हुआ है अगर शहर की बात की जाए तो लगभग 19 से 20 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है वही गांव में सिर्फ 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है इसी को लेकर हरचंदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल शिव गणेश लोधी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निवास पर जाकर उनको हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र की बिजली कटौती के संबंध में ज्ञापन दिया और कहा कि बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस प्रचंड गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई करना भी मुश्किल हो रहा है इसीलिए महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि हरचंदपुर क्षेत्र में बिजली कटौती से निजात दिलाएं।
इस संबंध में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्ण आश्वासन देते हुए हरचंदपुर विधायक राहुल राजपूत को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी एवं जल्द ही सुचारू रूप से बिजली भी मिलने लगेगी उनके हरचंदपुर क्षेत्र की जनता ने अपने विधायक राहुल राजपूत को धन्यवाद दिया है एवं इसी तरह के कार्यों को आगे भी कराने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं