जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महादेवा श्रावण मेला की तैयारी के संबंध में बैठक
बाराबंकी : कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महादेवा श्रावण मेला की तैयारी के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि 4 जुलाई से मेले का आयोजन किया जाएगा । बैठक के दौरान मेले में बैरिकेडिंग पार्किंग व बैरियर व्यवस्था, बोहनिया व अभरण तालाबों की सफाई, साफ सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, मेला में दुकानों आदि को सुसज्जित ढंग से लगवाए जाने, सोलर लाइट, मेला में विक्रय सामग्री का रेट निर्धारण, मेला परिसर में सांड एवं छुट्टा जानवरों को हटाया जाना, मेला अवधि में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, मेला क्षेत्र में अग्निशमन की एक बड़ी व एक छोटी गाड़ी मेला अवधि तक, मेला क्षेत्र में नालियों पर ढके पत्थर कहीं-कहीं टूट गए हैं ढकने हेतु पत्थर रखवाए जाने की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में लगने वाली समस्त दुकानों पर दुकानदार का नाम व पता पहचान पत्र सहित रेट बोर्ड लगवाने की कार्यवाही, मेला क्षेत्र में दुकानदारों एवं अन्य द्वारा लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व ही समस्त सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। तालाबों की साफ-सफाई पूरी तरह से करा दी जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग को समुचित ढंग से लगवाया जाए जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई के उपरांत तालाबों में साफ पानी भरवा दिया जाए, दोनों तालाबों में नेट अवश्य लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान प्रकाश व्यवस्था बनी रहे जिससे आवागमन में राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
स्वास्थ विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले के दौरान चार एंबुलेंस रिजर्व रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण मेला परिक्षेत्र में दुर्गंध व बदबू को कम करने के लिए चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर तथा मच्छरों के लारवा आदि नष्ट करने हेतु एंटी लारवा का नालियों एवं गंदे पानी के स्थलों पर छिड़काव कराया जाए ।मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला परिक्षेत्र में बिकने वाली सभी प्रकार की खाद्य सामग्री की जांच नियमित रूप से कराई जाए। मेला परिक्षेत्र में लगी सभी सोलर लाइटों की जांच करा ली जाए यदि लाइट खराब हो तो तत्काल मरम्मत व बदलने की कार्यवाही की जाए विशेषकर मंदिर के सामने लगे सोलर लाइट तत्काल ठीक करा ली जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व परंपरागत से विगत वर्षों से चले आ रहे श्रावण मेले को सतर्कता सजगता व सकुशल ढंग से मनाने में सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी पुलिस रामनगर , तहसीलदार रामनगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, , जिला सूचना अधिकारी , खंड विकास अधिकारी रामनगर, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।