गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली उत्तर प्रदेश की बैठक में शहीद सैनिकों के मुद्दे पर हुई चर्चा

Raebareli News: रायबरेली पूर्व सैनिक संगठन गौरव सेनानी वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली, उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में संगठन के संस्थापक आनरेरी कैप्टन राजपाल सिंह भदोरिया सेवानिवृत्त की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीदों की शहादत की यादगार मुंशीगंज में पुरातत्व विभाग द्वारा स्थापित स्मारक के चारों तरफ जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है ।

उसको हटाने के लिए जिला प्रशासन से बात की जाएगी एवं स्मारक की बदहाली पर भी चर्चा की गई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस मार्ग में सैनिकों की क्षत-विक्षत मूर्तियां एवं बदहाल स्मारक के पुनरुद्धार करने हेतु सरकार का ध्यान भी आकर्षित कराया जाए एवं उसकी सुरक्षा हेतु स्मारक के चारों तरफ बाउंड्री वॉल बनाकर स्मारक की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों द्वारा की गई बर्बरता रायबरेली के किसानों के ऊपर जो नरसंहार किया गया और किसानों ने जिस प्रकार अपना बलिदान दिया उसको व्यर्थ नहीं जाने दिया जा सकता है इस कुएं में किसानों को जिंदा डाल दिया गया था उसका उल्लेख मुंशीगंज शहीद स्मारक पर भी है वह भी अत्यंत जर्जर स्थिति में है एवं जंगल के बीच में झाड़ियों में विरान पड़ा हुआ है उस कुएं का पुनरुद्धार कराया जाए एवं कुए को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए एवं बाउंड्री वाल बनाकर इसके गौरवशाली इतिहास के सम्मान को पुनः जागृत करने हेतु सरकार से आग्रह किया जाए।

इसके पहले भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है 9 दिसंबर 2022 पर भी चर्चा हुई उक्त जनसुनवाई पर कोई भी सार्थक कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है जबकि इस संदर्भ में 6 फरवरी एवं 17 फरवरी 2023 को अनुस्मारक भी दिया जा चुका है अतः सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना भी आवश्यक है।

इसके बाद भी अगर जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सामाजिक संगठनों को साथ में लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा क्योंकि यह देश के आन बान और शान का मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *