शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 07 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक चलने वाले शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मुंशीगंज स्थित स्मारक स्थल पर मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं। साथ ही इस कार्यक्रम में बच्चों लो भी शामिल किया जाए। जिससे वे अपने शहीदी महापुरुषों के बारे में जान सके। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को बुलाकर उन्हें सम्मानित भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि 7 जनवरी से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। स्मारक स्थल पर साफ सफाई के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था रखी जाए। दीपदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी दुर्घटना नदी के किनारे ना घटित हो इसके लिए पहले से वहां पर बैरिकेटिंग करा ली जाए। 7 जनवरी से पहले स्मारक स्थल पर सभी मरम्मत कार्य सही करा लिया जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्मारक स्थल पर इस दिन स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए और उन्हें जनपद के स्वतंत्रता सेनानीयो के बारे में बताया जाए।बैठक में अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 पूजा मिश्रा के अतिरिक्त सभी विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।