हल्दी प्रयोग के आयुर्वेदिक गुण | हल्दी के औषधीय गुण in Hindi
हल्दी प्रयोग के आयुर्वेदिक गुण | हल्दी के औषधीय गुण in Hindi
हल्दी जहां रसोई की शान और खाने को बेहतरीन बनाती है वही हल्दी में अनेकों औषधीय गुण भी पाए जाते हैं हल्दी का प्रयोग महिलाएं रसोई के साथ-साथ सभी मांगलिक कार्यक्रमों में भी प्रयोग करती है हल्दी का प्रयोग भोजन के साथ-साथ घरेलू उपचार में भी हल्दी का मुख्य योगदान है इसे आप आयुर्वेदिक उपाय उपचार में प्रयोग कर सकते हैं।
हल्दी के आयुर्वेदिक फायदे
- अगर आपको कभी छोटी मोटी चोट लग जाए और खून बहने लगे तो आप हल्दी पाउडर को चोट लगने वाले स्थान पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा।
- अंदरूनी चोटें अगर आपको कोई लगी है तो आप एक चम्मच हल्दी एक गिलास दूध में मिलाकर पीने से आपको काफी आराम मिलेगा हल्दी हमारे शरीर के अंदर anti-bacterial एंटीसेप्टिक गुणों के कारण हमारे शरीर के अंदर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है.
डायबिटीज रोगी
डायबिटीज रोगी एक चम्मच हल्दी एक चम्मच गिलोय का रस एक चम्मच शहद एक चम्मच आंवले के रस को मिलाकर सेवन करें तो उसे डायबिटीज की समस्या से निजात मिलती है.
चोट लगने पर खून का जम जाना
अगर आपको कहीं गेंद खेलते वक्त कोई चोट लग जाए और रक्त का जमाव हो जाए तो आप हल्दी और चूना को एक साथ में मिलाकर के चोट वाले स्थान पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा और खून का रक्तस्राव चलने लगेगा।
ठंडी लेकर बुखार
अगर आपको ठंडी लेकर बुखार आ जाए तो आप हल्दी का लेप बनाकर पैर के अंगूठे पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिलेगा शरीर में दर्द तो हल्दी के फायदे अगर आपके हाथ पैर में दर्द है तो आप सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर हाथ पैरों पर मालिश करने से आपको तुरंत आराम मिलता है.
सर्दी जुखाम में फायदे
आपको को सर्दी हो गई है तो आप शाम को हल्दी भून कर एक गिलास दूध के साथ पीने से आपको सर्दी में आराम मिलेगा।
हल्दी दूध के सेवन से त्वचा के फायदे
- हल्दी में कुछ अन्य सामग्री मिलाकर लगाने से त्वचा को मिलेंगे फायदे,जैसे हल्दी में मंजिष्ठा मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल एलोवेरा गेरू गाय के दूध में मिलाकर लगाने से हमारी त्वचा में निखार आने लगता है दूध में हल्दी मिलाकर पीने से त्वचा में चमक आ जाती है.
- महिलाओं में जो रक्त श्वेत प्रदर लिकोरिया आदि जैसी समस्या होती हैं हल्दी उनमें बहुत लाभकारी मानी जाती है इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच हल्दी और 30 टुकड़े अंजीर से आपको काफी फायदा मिलेगा हल्दी के प्रति दिन प्रयोग करने से आपको काफी आराम मिल सकता है ऐंठन चोट और शरीर में चोट के कारण आई सूजन से आप हल्दी शहद मिलाकर लगाने से आपको आराम मिलेगा हल्दी और काली मिर्च का धुआं सूंघने से आपको एनेमिया बवासीर सांस रोग और हिचकी आने से आपको काफी आराम मिलेगा काफी फायदा मिलेगा।
- अगर आपके घी की खुशबू बदल गई तो आप 1से 2 पत्ते हल्दी के पीस कर घी में उबाले और फिर छान ले तो आपके घी की दुर्गंध खत्म हो जायेगी।
- दाद खाज चर्मरोग वाले व्यक्ति करें यह उपाय : गांठ हल्दी एक चम्मच आंवले के रस प्रतिदिन पीने से आपको काफी फायदा मिलेगा
- अगर आपकी घी की खुशबू से चल गई है तो करें ये उपाय तो आप हल्दी के एक से दो पत्ते को पीसकर घी में डालकर उबालकर छानने से आपकी दुर्गंध खत्म हो जाएगी।
- दाद खाज में आराम : दाद खाज वाले स्थान और चकतो पर हल्दी और गोमूत्र का लेप लगाने से आपको आराम मिलेगा।
- मोटापा से पाएं निजात ,अगर आप मोटापे से परेशान हैं तो करें उपाय एक चम्मच हल्दी आधा नींबू 4 से 5 तुलसी के पत्ते और गांठ अदरक इन सब चीजों को मिलाकर चटनी का सेवन करें तो आपके मोटापे से निजात मिलेगी।
- हल्दी के फायदे अगर आप के नियमित खांसी और जुखाम बना रहता है तो आप एक हल्दी की छोटी गांठ को आग में डाले और उससे जो धुआ निकलता है उसे सूंघने से आपको काफी फायदा मिलेगा।
- अगर आपके सिर दर्द और चक्कर आ रहा है तो आप हल्दी और एलोवेरा का लेप लगाने से आराम मिलता है.
- सावधानियां आपको हल्दी का सेवन करने के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से परामर्श लें और हल्दी का 3 से 5 ग्राम की मात्रा में ही प्रयोग करना चाहिए।