Mankind Pharma is making girls and students aware

बालिकाओं व छात्राओं को जागरूक कर रही है मैनकाइंड फार्मा

रायबरेली : जहाँ अंग्रेजी दवाओं में देश की अग्रणी संस्थान मैनकाइंड फार्मा द्वारा लगभग सभी रोगों की उच्च कोटि की दवाये मार्केट में उपलब्ध है वही संस्था लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में संस्था द्वारा समय-समय पर समाजिक कार्यो के माध्यम से भी लोगों में जन-जागरूकता का कार्य किया जाता है। इस क्रम में सोमवार को स्थानीय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रतापुर में मैनकाइंड फार्मा द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिल्पी सिंह ने छात्राओं व बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर उन्होने बालिकाओं के अन्दर उठ रहे शंकाओं को भी समाधान किया गया। डा0 शिल्पी द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था में उनमें होने वाले शारीरिक और मासिक बदलावों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बालिकाओं को सही खान पान और मासिक धर्म के बारे में भी बताया। जैसे मासिक धर्म के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता बनाए रखना, उनके स्वास्थ्य के कितना जरूरी है। मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों से दूर रहने की सलाह भी दिया। साथ ही डॉ. शिल्पी ने सभी को स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए आग्रह किया कि किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होने पर उन्हें अपने नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधनाचार्य निधि द्विवेदी, मैनकाइंड फार्मा के प्रतिनिधि गजराज सिंह एवं अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *