आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा फहराने के लिए आम जनमानस को जागरूक बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य – नायब तहसीलदार
सलोन रायबरेली : आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में किया गया । कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव बतौर मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद मौर्या द्वारा की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन रमेश कुमार गौड़ एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस.एस पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव ने कहा कि जिला प्रशासन की मंशा अनुसार गांव के प्रत्येक घर में 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य हर घर में तिरंगा फहराया जाए जिससे आम जनमानस में राष्ट्रप्रेम को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य की कार्यक्रम में शामिल सभी दिव्यांगजन एवं आम नागरिक अपने अपने घर में तिरंगा जरूर फहराए।
खंड शिक्षा अधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में हमेशा राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं जिला प्रशासन के सभी अभियान बहुत ही मजबूती एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है सभी बच्चे देश को आजाद कराने वाले महापुरुषों के बारे में परिचित हो सके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एकता श्रीवास्तव स.अ, स्वस्तिका सिंह स.अ, अजय शंकर शुक्ला स.अ, तबस्सुम नाज स.अ, प्रियंवदा पांडेय, एसएमसी अध्यक्ष राम अवध, प्रभारी सीडीपीओ शकुंतला, कोटेदार हरिश्चंद्र, सुमन देवी शिक्षामित्र, गीता देवी आशा, कांति यादव सहायिका सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
अंत में नायब तहसीलदार एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से दिव्यांग जनों की मोटराइज्ड साइकिल एवं ट्राई साइकिल को जन जागरूकता हेतु रैली को रवाना किया गया जिसमें जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी कार्यालय प्रभारी प्रभात बाजपेई एवं रमेश कुमार गौड़ द्वारा सहयोग किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पांडे द्वारा किया गया।