शहीद स्मारक में गीतकार परमहंस मौर्य ने की एल्बम के गाने की शूटिंग
रायबरेली : गीतकार परमहंस मौर्य व अभिनेता लवकेश द्वारा शहीद स्मारक में शूट किया गया ए सनम ए सनम क्यों दिए इतने गम,उठेगा जनाजा तेरे नाम पे हिंदी एल्बम का गाना जल्द ही जमकर धमाल मचाएगा। गौरतलब हो कि परमहंस मौर्य जाने माने साहित्यकर और गीतकार है ,रायबरेली मुंशीगंज में परमहंस मौर्य के लिखे दो गानों की शूटिंग संपन्न हुई , जिसमें रायबरेली के ही कलाकारों को मौका देकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
रायबरेली के उभरते कलाकार लवकेश , चांदनी , गुड़िया व परमहंस मौर्य ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई। कैमरा मैन जय किशन यादव ने भी डायरेक्टर का काम किया।आने वाले समय में अच्छे-अच्छे गानों की शूटिंग शुरू होगी और अच्छी-अच्छी कंपनियों से गानों को रिलीज किया जाएगा ताकि समाज तक अच्छे-अच्छे गाने पहुंच सकें । गीतकार परमहंस मौर्य के एल्बम के गाने की शूटिंग को लेकर समूचे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर व्याप्त है। रायबरेली जिले के लोग शहीद स्मारक में शूट किये गए गाने को देखने के लिए एल्बम के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे है।