नारायण स्वामी धाम में लंबी कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायबरेली: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सलोन तहसील स्थित ग्रामसभा कंडी के नारायण स्वामी धाम मंदिर पर प्रतिवर्ष की भात इस वर्ष भी शाम 5:00 बजे लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें अभिषेक पाल 23 फीट लंबी कूद कूदकर प्रथम स्थान हासिल किया व द्वितीय स्थान पर अमन सरोज व तृतीय स्थान पर अहमद रहे उक्त अवसर पर प्रतिभागी युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राम्हण महासभा भारत के रायबरेली जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद पांडेय द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए क्रमशः मोबाइल घड़ी वा टी शर्ट वितरित किया गया ।

वही प्रतिभागी युवाओं को नारायण स्वामी धाम के पुजारी त्रिजुगी नारायण पांडे ने उत्साह वर्धन करते हुए कहा आप लोग भारत के भविष्य हैं इसी तरह यदि आप लोग मेहनत करेंगे तो एक दिन पूरे देश में आप लोगों का नाम होगा ।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर अभिषेक पाल को ग्रामीणों ने जमकर सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रतियोगिता के दौरान दिवाकर पांडे, राम अनुज पांडे चंद्र शेखर पांडे, लाल चंद्र पांडे, लक्ष्मी कांत पांडे व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *