मनरेगा से कराए जा रहे कार्य में अड़ंगा डालने, व प्रधान को जातिसूचक गाली देने वाले एक युवक के खिलाफ प्रधान सहित दर्जनों लोगो ने एफआईआर दर्ज कराई

रिपोर्ट – मोहम्मद मेराज डलमऊ

डलमऊ (रायबरेली): मनरेगा से कराए जा रहे कार्य में अड़ंगा डालने, व प्रधान को जातिसूचक गाली देने वाले एक युवक के खिलाफ प्रधान सहित दर्जनों लोगो ने डलमऊ कोतवाली पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने व उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर धरावा के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया की मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे पंचायत मित्र श्याम किशोर द्वारा संपर्क मार्ग वीरेंद्र सिंह के खेत के पास से भोले नाथ मंदिर तक मनरेगा से कार्य कराया जा रहा था। मौके पर आजेंद्र सिंह पहुंचे, कहा की डिमांड दिखाओ, डिमांड देखने के बाद अपने पास रखने लगे, तभी पंचायत मित्र श्याम किशोर ने कहा की डिमांड वापस कर दो, वापस ना करने पर छीना झपटी में आजेन्द्र सिंह द्वारा सरहंगई से फाड़ दिया गया, तब श्याम किशोर ने प्रधान व मेठ सत्यम सिंह को फोन किया।

मौके पर प्रधान और मेठ सत्यम सिंह पहुंचे तो आजेन्द सिंह गालियां देने लगे। प्रधान ने यह भी आरोप लगाया है कि मजदूरों को भी गाली देकर काम बंद करवा दिया गया है। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार, सत्यम सिंह, संतोष सिंह, श्याम किशोर, शिव कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश, दिनेश, उमेश सहित दर्जनों गांव के लोग डलमऊ कोतवाली पहुंचकर आजेंद्र सिंह के ऊपर उचित कार्रवाई व एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *