आकाशीय बिजली का कहर आठ बकरी सहित एक कि मौत,तीन घायल
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहीरगांव में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरा रहे चार लोग घायल हो गए। वही एक युवक सहित आठ बाकरियों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित राजस्व आलाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही इस घटना में घायल हुए सभी युवको को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती करा दिया है। खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज सीएचसी में जारी रहा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अहीरगांव निवासी सियाराम पुत्र हरि प्रसाद, राधे पुत्र बरन, इंदर पाल पुत्र टिलई, श्याम लाल पुत्र रामदीन, छोटू पुत्र बरसाती आदि लोग गांव से कुछ दूरी पर स्थित धोबिन बगिया में मावेशी चरा रहे थें। घायलों के मुताविक दोपहर लगभग 2 बजे तेज बारिश शुरू हो गई तो सभी पशु पालक बाग में स्थित गूलर के पेड़ के नीचे बैठकर बरसात से बचने का प्रयास करने लगे।
उसी समय आकाश में तेज गडगडाहट के साथ विजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आए सियाराम उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही बाग में पत्तियां खा रही आठ बकरियां काल के गाल में समा गई। आकाशीय विजली गिरने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों का तांता लग गया। वही प्रधान प्रतिनिधि विनोद शुक्ला उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कमिर्या ने दर्द से छटपटा रहे सभी घायलों को डायल 108 एम्बूलेंस की मदद से इलाज हेतु सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती करवाया। वही मृतक सियाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही इस सम्बन्ध में तहसीलदार हैदरगढ़ से वार्ता किया गया तो उनका कहना था कि आकाशीय विजली की चपेट में आकर आठ बकरियां समेत एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है जिन्हे उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।











