जिंदगी वो है जो किसी के काम आए वरना इसको तो जैसे गुजरोगे वैसे गुजर ही जायेगी
रिपोर्ट -राहुल रावत लालगंज रायबरेली
सरेनी रायबरेली : स्थानीय विद्यालय एस एम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सरेनी में गुरुजनों द्वारा लगातार अपने बच्चों के अंदर उनके नैतिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता को निखारा जा रहा हैं। इसी क्रम में आगामी प्रकाशयुक्त दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य पर कक्षा 10 ब की छात्राओं द्वारा अपने कक्षाध्यापक अमित कुमार की अगुवाई में आपस में रुपए एकत्रित करके विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश दादा को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।
साथ ही उन्हें एक मोबाइल फोन और मिठाई देकर दीपवाली की शुभकामनाएं दी। कक्षाध्यापक अमित कुमार का कहना है कि विगत कुछ वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी में संस्कारों का लोप होता नजर आ रहा है जो की हमारी समाज के लिए अच्छा संकेत नही है। ऐसा माना जाता है कि शिक्षक समाज का राष्ट्रनिर्माता होता है।
अतः सर्वप्रथम हम गुरुजनों का ही कर्तव्य है कि बच्चों में शैक्षिक योग्यता के साथ साथ अपने से बड़ों और छोटों के प्रति सद्भावना व सम्मान जैसे नैतिक गुणों को विकसित करे ताकि आगे आने वाले दिनों में यही युवा पीढ़ी अपनी समाज को उच्च स्तर तक पहुंचा सके।
यदि हम सभी शिक्षकगण बच्चों को ऐसे छोटे छोटे उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे तो यकीनन एक दिन यही बच्चें आदर्श समाज की स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर सेजल रोहिनी आराध्या तन्नू दिशा आर्या अंशिका अंजली सौम्या अंकिता खुशी प्रतिमा भूमिका महिमा कुमकुम प्राची शिप्रा निधी सुहानी मांशी आदि कक्षा 10 की सभी छात्राएं, व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह लिपिक रंजीत कुमार मौजूद रहे।अंत में प्रधानाचार्य मंजय सिंह ने इस सराहनीय कार्य हेतु कक्षाध्यापक अमित कुमार सहित सभी छात्राओं को धन्यवाद दिया।