Let man wake up, every community will call him Imam Hussain.

इंसान को बेदार तो हो लेने दो,हर कौम पुकारेगी मेरे है इमाम हुसैन।

मुहर्रम के जुलूस में गूंजी या हुसैन की सदायें ।

कर्बला में ताजिए हुए सुपुर्द खाक गमगीन रहा माहौल।

नसीराबाद रायबरेली : नगर पंचायत नसीराबाद मे दसवीं मोहर्रम पर शिया धर्म के लोगो ने सीनाज़नी और छूरी जंजीर का मातम करते हुए ताजिया कर्बला में दफन किया। कस्बे में लोगो ने कर्बला के बहत्तर शहीदो की याद में दसवीं मोहर्रम का पहला जुलूस सुबह नौ बजे इमामबाड़ा चौपार व दूसरा रौजा इमामबाड़ा से तथा तीसरा दोपहर एक बजे चौपार इमामबाड़े से बड़े ही ग़मगीन माहौल में अलम और ज़ुल्जना के साथ अपने क़दीमी रास्तो से होते हुए अली शहीद पहुंचा ।कस्बे के हाशिम कुंआ के पास तीनों जूलूसो के अजादारों ने इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद करके नौहाख्वानी और सीना ज़नी की।जुलूस में हसन नकवी ने पढा शय को ना पानी दिया जुल्म हुआ या नहीं कांटो पे चलना पडा जुल्म हुआ या नहीं, शय के सलमदार पर टूट पडे ऐहलेशर जुल्म हुआ या नहीं मौलाना रहबर अशकरी ने अमान हुसैन के नौहे “अब्बास उठाओ अली अकबर का जनाज़ा ,उठता नही मुझसे मेरे दिलबर का जनाज़ा ,अब्बास कमर टूट गई ग़म में तुम्हारे।को सुन कर लोगो की आंखों से आंसू निकल आये जिससे माहौल ग़मगीन हो गया।नौहे के बाद अजादारों ने या अली मौला,हैदर मौला की सदाये बुलंद की। कर्बला के शहीदो की याद में बड़ो के साथ साथ हिन्दू समुदाय के लोगो ने साजन सोनकर ,शिवम सोनकर, विशवास कुमार सरोज,राहुल सरोज ,आदित्य कुमार सोनी,परमेश कुमार सोनी,संजय कुमार सरोज, नीरज गौतम, रमेश कुमार माली,नत्थे कोरी,राजेश गौतम, दातादीन सरोज, भी छूरी जंजीर का मातम किया । जंजीरज़नी के बाद जुलूस अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए वार्ड नंबर छह मुहल्ला नाका में स्थित कर्बला अली शहीद में अजादारों ने ताजिया सुपुर्द खाक किया। जुलूस में सभी धर्मों को लोगों ने शामिल होकर इमाम हुसैन को नजराना ए अकीदत पेश की । नगर पंचायत की ओर से ताजिया के सभी रास्तों में विशेष सफाई व चूने का छिड़काव कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था सी ओ सलोन बंन्दना सिह, थाना प्रभारी जितेन्द्र मोहन सरोज ने पुलिस बल के साथ संभाला।इस मौके पर मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अंकुर यादव, कानून गो अमर बहादुर सिंह ,लेखपाल शेष कुमार, जीशान नकवी,फरमान अब्बास, मीशम नकवी,फरहत हुसैन, रिजवान नकवी,मोहतरम नकवी नूरी, अख्तर हुसैन, हाशिम नकवी,कमर अब्बास,वजीर अब्बास, हसन हैदर, मोहम्मद नासिर ,पूर्व सभासद मोहम्मद हसीब , आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *