सियासत की दुनिया में अपनी अलग पहचान के लिए जाने जाते थे स्व.बेनी बाबू : लवली रावत
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के महान नेता ,समाजवाद के अवधारणा को मूर्त रूप देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक,अवध के विकासपुरुष,संचार क्रांति के अग्रदूत ,ईमानदार व्यक्तित्व के धनी,प्रदेश में सड़को के निर्माण से आवागमन को सुगम बनाने वाले,प्रदेश की सियासत में हमेशा अपनी धमक के साथ जान फूंकने वाले लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री बेनी प्रसाद वर्मा ,मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कर मर्यादा पुरूषोत्तम के पद चिन्हों पर चलने वाले हम सबके आदर्श कीर्तिशेष लोकप्रिय नेता स्वर्गीय श्री बेनी प्रसाद वर्मा बाबूजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं भले अब वह हमारे बीच नहीं है मगर समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ रहे बाबूजी सदैव पिछडों के मुकुट का हमेशा एक चमकदार हीरा रहेंगे और हमारी बाराबंकी की मिट्टी का ऐसा आभूषण रहेंगे जिस पर सारा सभ्य समाज गर्व करता है| जब-जब प्रदेश का इतिहास लिखा जाएगा आपको विकास के अग्रदूत के रूप में याद किया जाएगा बेनी बाबू एक करिश्माई नेतृत्व के धनी थे सियासत में उनकी अलग ही पहचान थी जिसने जनपद ही नहीं प्रदेश और देश की राजनीति को एक नई दिशा दी जो सत्ता लोलुप्ता की जगह व्यवस्था परिवर्तन को तरजीह दी|आज का दिन उनकी यादों को समर्पित है|