जानें कौन हैं IPS अजय पाल, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सौंपी गईं कानपुर की जिम्मेदारी

कानपुर के बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद IPS अजय पाल शर्मा कानपुर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। कानून व्यवस्था सुधारने के मद्देनजर अजय पाल शर्मा को कानपुर भेजा गया है। जिसका असर दिख भी रहा है।

 

बता दें, अजय पाल शर्मा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं, जोकि हमेशा से ही अपनी कार्यशैली के चलते जाने जाते हैं। वो जहां भी तैनात रहे हैं वहां कानून का राज रहा है। इससे पहले जब लखीमपुर में हिंसा हुई थी तब भी योगी सरकार ने IPS अजय पाल शर्मा पर ही भरोसा दिखाया था। जानकारी के मुताबिक, अगर बात करें अजय पाल शर्मा के पैत्रक निवास की तो वो पंजाब के लुधियाना जिले के रहने वाले हैं।

 

अजय पाल ने आईपीएस बनने से पहले डेंटिस्ट की डिग्री ली थी। वो यूपी काडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में हुई। जिसके बाद उन्हें मथुरा भेज दिया गया। अजय पाल शर्मा जब शामली के एसपी के पद पर थे तब भी उन्होंने कई एनकाउंटर किए।

योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनकी कार्यशैली की तारीफ भी हुई, जिसके बाद से ही अजय पाल शर्मा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भी उपाधी मिली। योगी सरकार ने कई बार इन्हें इनके काम की वजह से समेमानित किया। उसके बाद उन्हें नोएडा जैसे शहर का एसएसपी बनाया गया था। पिछले साल जब लखीमपुर खीरी का बवाल सिक्ख बनाम ब्राह्मण विवाद बढ़ रहा था तो ऐसे में हालात संभालने के लिए सरकार ने अजयपाल शर्मा को ही जिम्मेदारी सौंपी दी थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *