केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया
रायबरेली : केंद्रीय विद्यालय रायबरेली ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया । इस यात्रा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विभाग के बच्चों ने भाग लिया ।सर्वप्रथम विद्यालय के खेल शिक्षक महेन्द्र नाथ और सुनीत कुमार यादव के नेतृत्व में बच्चे प्रार्थना सभा स्थल पर एकत्रित हुए जहाँ विद्यालय के प्राचार्य एस के अग्रवाल और प्रधानाध्यापक आर बी शर्मा व कमलेश कुमार द्वारा विद्यालय की तरफ से बच्चों के हाथों में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा सौंपा गया । बच्चे हाथों में तिरंगा थामे अत्यंत प्रफुल्लित व उत्साहित लग रहे थे तथा जोश के साथ भारत माता की जय, वन्दे मातरम् व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा, के नारे लगा रहे थे ।
प्राचार्य द्वारा संकेत मिलने पर तिरंगा यात्रा का प्रारम्भ हुआ जो पूरे विद्यालय का भ्रमण करते हुए गेट से बाहर निकली और गवर्नमेंट कालोनी होती हुई इंदिरा गाँधी वानस्पतिक उद्यान पहुंचीं । जहाँ लोगों द्वारा बच्चों का स्वागत तालियों से किया गया । बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था । इंदिरा गाँधी उद्यान से सिविल लाइन्स के तरफ जाकर मामा चौराहे से घूमकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली आवास होते हुए गोराबाजार चौराहे पर आए । वहां से बच्चे को जज आवास के सामने से होते हुए पुनः केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कराया गया व यात्रा समाप्ति की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा एवं कुशलता के लिए खेल शिक्षकों के साथ साथ अन्य शिक्षक अमित सिंह चौहान, प्रेमजीत, अनंत सिंह, सौरभ पांडेय, मिनेश सिंह एवम चिकित्सक के रूप में डॉ सतीश पाण्डेय के साथ साथ नर्स एवम प्रयोगशाला सहायक राजेन्द्र आदि पूरी तिरंगा यात्रा के दौरान उपस्थित उपस्थित रहे ।