Shaniwar Upay: शनिदेव की पूजा में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

Shani Puja:शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजन इन बातों का खास ध्यान रखें शनिवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके घर के मंदिर या फिर शिवाले में सरसों के तेल का एक दीपक जलाए और शनि देव को करे पुष्प अर्पित ।

Shaniwar Upay In Hindi: कहा जाता है कि शनिदेव को अशुभ प्रभाव से मनुष्य के जीवन में कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है वहीं अगर शनि महाराज देखते पर प्रसन्न हो जाते हैं तो मनुष्य के जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति भी होती है धर्म के अनुसार शनिवार के दिन शनि देव का है इस दिन शनि देव की पूजा करें विधि के अनुसार पूजन कहा जाता है कि मनुष्य के जीवन में एक बार शनि का प्रकोप अवश्य होता है क्योंकि शनि देव को कर्मों का दाता भी कहते हैं जहां पर मनुष्य को एक शनि के अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति के जीवन में हर प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।

वहीं शनिदेव के शुभ प्रभाव से सुख और शांति भी मिलती है शनिदेव की कृपा जिस पर बरसती है तो मानो कि सभी सुख की प्राप्ति हो जाती है शनि देव चाहे तो किसी भिखारी को राजा बना दे और राजा को भिखारी आइए जानते हैं कि कैसे करते हैं शनिदेव की पूजा और पूजन विधि में किन बातों का रखें खास ध्यान शनि देव की ।

पूजन विधि सुबह जल्दी स्नान कर ले और अपने घर के आस-पास शनिदेव का मंदिर हो तो उसमें दीपक जलाएं नहीं तो फिर घर के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं इस दिन शनि देव के सरसों का तेल का दीपक अर्पित किया जाता है ।शनिदेव को पुष्प अर्पित करें शनिदेव को भोग लगाएं शनि देव के मंत्र चालीसा का पाठ करें और आरती करें शनि भगवान की आंखों को ना देखे हैं धर्म के अनुसार कहा जाता है कि शनि की पूजा करते समय शनि महाराज की आंखों को न देखकर शनि भगवान की पूजा करते समय अपनी आंखें नीची करके उनके पैरों को देखें क्योंकि आंखें देखने से आपके ऊपर शनिदेव की नजर लग सकती है ।तो वैसे तो किसी देव की प्रतिमा के सामने खड़े होकर पूजा नहीं करनी चाहिए लेकिन शनिदेव के सामने तो बिल्कुल नहीं खड़ा होना चाहिए क्योंकि सामने से पूजा करने पर  आपको अशुभ फल की प्राप्ति हो सकती है ।शनि के दिन शाम को अपने आसपास अगर पीपल का वृक्ष होतो उस समय आटे का एक दीपक बना लें और काले उड़द दाल दे उसी में एक लोहे की कील का छल्ला डालें एक लोटा साफ जल ले ले  और शाम को यह सारी वस्तुएं लेकर पीपल के में अर्पित कर दे और सरसों का दीपक जला दे जिससे सनी भगवान अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और इस दिन खिचड़ी का दान अवश्य करें क्योंकि भगवान शनि देव को काले उड़द के दाल की खिचड़ी बहुत पसंद है ।

26 नवंबर के दिन शनि देव की कृपा इन 5 राशियों पर है

सुख शांति का भंडार ला रही है इन पांच राशियों पर है शनि देव की कृपा वर्तमान में मकर कुंभ धनु सिंह वृषभ राशि पर है इनकी कृपा मिथुन व तुला राशि पर बनी रहेगी शनि की ढैया शनिदेव सही उपाय और राशि परिवर्तन जिन व्यक्तियों पर शनिदेव की दूरी दृष्टि होती है।

वह व्यक्ति करें यह उपाय जिससे शनिदेव की अशुभ प्रभाव में कमी हो जाती है आज की जन्म कुंडली में अशुभ प्रभाव के होने से हाथ की आर्थिक शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है शनि की दृष्टि से आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है और आपके ऊपर शत्रु हावी हो सकता है जिससे आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते इसलिए शनिदेव को शांत करना बहुत जरूरी है।

हिंदू पंचांग के अनुसार 26 नवंबर 2022 को शनिवार के दिन मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि चंद्रमा धनु राशि और वृश्चिक राशि में सूर्य बुध शुक्र ग्रह एक साथ विराजमान रहेंगे और शनि मार्गी अवस्था में सनी को अपनी स्वराशि में होना शुभ माना जाता है इस दिन शनि भगवान की कृपा पाने का खास संयोग बना रहेगा कब होगा आज का परिवर्तन अगले साल 17 जनवरी 2023 को आपनी स्वराशि कुंभ प्रवेश करेंगे अब की बार करीब 30 वर्ष बाद अपने सतह राशि में प्रवेश करेंगे जिससे कुंभ राशि में प्रवेश से सत महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा खुलेगी किस्मत कुंभ राशि तुला धनु राशि का भाग्योदय 17 जनवरी 20023 का भाग्य प्रभावित होगा और शनि का प्रकोप शांत हो जाएगा मिथुन तुला राशि वालों को खत्म हो जाएगी और धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी और इन राशि वालों को आर्थिक स्थिति में तरक्की होगी और सभी कार्य में सफलता मिलेगी और मीन राशि वालों की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी कर्क वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी शनि गोचर काल में इन राशियों पर आर्थिक मानसिक व शारीरिक कष्टों की समस्या हो सकती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *