बाबा मनीरामदास की कुटी में कन्याभोज एवं विशाल भण्डारा सम्पन्न

रिपोर्ट अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पारा खुर्द स्थित बाबा मनीराम दास की कुटी में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं त्रिदिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन के समापन पर कन्या भोज एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की कुटी में माथा टेक कर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी।

गौरतलब हो कि बाबा मनीरामदास जी महराज की पावन कुटी में 27 फरवरी से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं त्रिदिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन चल रहा था। जिसमें आए अयोध्या धाम से मधुसूदन शास्त्री,चित्रकूट से मिथलेश्वरी दीक्षित,बिठूर कानपुर से आत्मानंद जी तथा हरचंदपुर से अंजली मिश्रा ने अपनी अमृतवाणी से श्रीरामचरित मानस कथा सुनाई। जिन्होंने समाज में घटित हो रही घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रामचरितमनस को अपने जीवनचरित्र में ढालने की आवश्यकता है। जिसके समापन पर शनिवार को पूर्वाहन 1 बजे महाकन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में क्षेत्र की कन्याएं शामिल हुई। जिसके बाद शुरू हुआ भण्डारा देर शाम तक चलता रहा।

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं त्रिदिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन व कन्या भोज एवं विशाल भण्डारे का आयोजन शिवगढ़ प्रधान संघ राजकुमार सिंह,राम लोचन पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अवधेश मिश्रा सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से किया गया। इस मौके पर धुनर सिंह, कप्तान सिंह ,हौसला तिवारी, भरत मिश्रा, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *