न्याय पंचायत स्तरीय मासिक संकुल बैठक का आयोजन
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय गौरा में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। संकुल शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत चहक कार्यक्रम की प्रगति एवं निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तृत चर्चा की।शिक्षक संकुल आशीष त्रिवेदी द्वारा बच्चो में दो अंकों की संख्याओं का लंबवत रूप में हासिल के साथ घटाव की अवधारणा की शिक्षण योजना का प्रस्तुतिकरण प्रभावी ढंग से किया गया। वही शिक्षक हरिशंकर सिंह द्वारा बच्चो में एक अंकीय जोड़ की अवधारणा को विकसित करने की रोचक पाठ योजना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर , शिक्षक संकुल आशीष त्रिवेदी ललित शुक्ला अंजू सिंह, करुणा शंकर शुक्ला, विभा सिंह, दीपक कुमार अश्विन पांडे,मुरली धर, राजीव मिश्र , अशोक कुमार, कोमल तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।











