योग दिवस को लेकर पत्रकार सम्मान समारोह एवं प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन।
एएसपी,सीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
नसीराबाद रायबरेली : पत्रकार व पुलिस की गैपिंग मिटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
छतोह इकाई के स्वयं सेवक संघ द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समस्याओं के निराकरण में जितनी जिम्मेदारी पुलिस अफसरों की है, उतनी ही समस्या को उजागर करने की जिम्मेदारी पत्रकारों की है।संबंधित अधिकारी को सही जानकारी देना पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप में उसका योगदान अतुलनीय होता है। पुलिस विभाग के पास संसाधनों की व्यवस्था होती है।जबकि पत्रकार निजी संसाधनों के बल पर अपना दायित्व निभाता है।
उपर्युक्त उद्गार एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने विश्व योग दिवस के तत्वावधान में छतोह ब्लॉक के मातृ भूमि पब्लिक स्कूल टिकरिया में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में कही।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह,विशिष्ट अतिथि सीओ वन्दना सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य पत्रकार संजीव सिंह उर्फ दीपू, मुस्तकीम अहमद ,पवन कुमार श्रीवास्तव,धमेन्द्र तिवारी,प्रशान्त अवस्थी,दुर्गा सिंह,निशान्त सिंह सहित सभी क्षेत्रीय पत्रकारों को पुष्पहार, अंगवस्त्र और उपहार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विश्व योग समिति खण्ड छतोह द्वारा 21 जून को नगर पंचायत नसीराबाद में प्रातः 05.30 बजे से योग और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किए जाने और उसके व्यापक प्रचार -प्रसार पर धर्मजागरण प्रमुख अक्षय शास्त्री ने प्रेस वार्ता की।
विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना सिंह, आरएसएस के खण्ड संघचालक विनोद जी, खण्ड कार्यवाह संतोष जी, सह खण्ड कार्यवाह विवेक जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी उपस्थित पत्रकार बन्धुओं व आरएसएस के कार्य कर्ताओं से सहयोग मांगा।
खबर वही जो सच हो