इनरव्हील दिवस सेवा कार्यों के लिए समर्पित: सीमा श्रीवास्तव
- सेवा भाव के साथ मनाया गया इनरव्हील दिवस
रायबरेली न्यूज़ : इनरव्हील दिवस को रायबरेली में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल परिसर में हुए भव्य आयोजन में इनरव्हील क्लब द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित जोश वोकेशनल सेंटर की दो जरूरतमंद महिलाओं को जीवन यापन के लिए निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव आई हुई इनरव्हील सदस्यों तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी और हुनरमंद बनाने के लिए इनरव्हील क्लब कृत संकल्पित है। सचिव अनामिका गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में 10 जनवरी को इनरव्हील दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों के मध्य अनेकों प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई, जिसमे प्रेरणा श्रीवास्तव, सीमा भार्गव, मीनू अग्रवाल, रजनी कंसल एवं रेखा जिवनानी का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर पिकनिक का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अल्पना पीयूष ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष संध्या भार्गव, अर्चना सिकरिया, प्रेरणा श्रीवास्तव, प्रियंका अग्रवाल, सुजाता भाटिया के साथ-साथ अलका द्विवेदी, वैशाली चंद्रा, आशा सिंह, अलका पांडेय, बबिता दीक्षित, आशिका जैन, पारुल अग्रवाल, रीना गुप्ता, सहित अनेकों इनरव्हील सदस्य उपस्थित रहीं।